जलालाबाद में फैजवाह माइनर में पानी छोड़े जाने के बाद अचानक नहर में कटाव आ गया l जिसके चलते नहर का पानी आसपास की फसलों में फैल गया l जिससे किसानों द्वारा खेतों में बिजी पनीरी खराब हो गई l किसानों का आरोप है कि नहर की सफाई किए बिना ही नहर में पानी छोड़ा गया है l जिस वजह किसानों का नुकसान हो गया है l
जलालाबाद- श्री मुक्तसर रोड पर पड़ती इस माइनर में कटाव दौरान मौके पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन डकोंदा के अध्यक्ष गुरविंदर सिंह ने बताया कि ये कोई पहली बार नहीं बल्कि अक्सर ही यह नहर पानी के बहाव से टूट जाती है l जिसकी तरफ आज तक किसी ने कोई ध्यान नही दिया l उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा 11 जून से किसानों को धान की बिजाई के लिए नहरी पानी उपलब्ध करवाने के मकसद से नहरों में पानी की सप्लाई दिए जाने की बात की गई थी l जिसके तहत बीती रात फैजवाह माइनर में पानी छोड़ा गया तो नहर की सफाई किए बिना पानी आने से कटाव आ गया l खेतों में बिजी धान की पनीरी प्रभावित हुई है l