चंडीगढ़–पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान की कमान आज यानि 18 मई को राज्य के मंत्री, विधायक और हलका इंचार्ज संभालेंगे। इसके लिए सरकार ने मंत्रियों और विधायकों की ड्यूटी लगा दी है।
हालांकि जारी शेड्यूल में सीएम भगवंत मान का नाम भी शामिल है। पिछले दो दिनों से वे लगातार सक्रिय थे। सरकार ने 30 मई तक पंजाब को नशामुक्त करने की डेडलाइन तय की है। इसके लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ रणनीति तैयार कर ली गई है।
हर विधानसभा हलके के तीन ग्राम पंचायत/वार्ड में नशा मुक्ति यात्रा निकाली जाएगी। मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल अजनाला हल्के के नशा मुक्ति कार्यक्रम में शामिल होंगे। जबकि मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ जंडियाला, स्पीकर कुलतार सिंह संधवां कोटकपूरा, मंत्री मोहिंदर भगत जालंधर वेस्ट के अलग-अलग वार्डों में नशा मुक्ति यात्रा निकालेंगे।
डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह गढ़शंकर, मंत्री रवजोत सिंह हल्का शाम चौरासी, मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद हल्का खन्ना, मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया साहनेवाल, मंत्री लालचंद कटारूचक भोआ, डॉ. बलबीर सिंह पटियाला रूरल, हरजोत बैंस आनंदपुर साहिब में निकलेंगे।
वित्त मंत्री हरपाल चीमा दिड़बा, मंत्री बरिंदर कुमार गोयल लहरा, अमन अरोड़ा सुनाम, मंत्री गुरमीत सिंह खुड़ियां हल्का लंबी में अलग-अलग जगहों पर नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। मंत्री बलजीत कौर मलोट में नशा मुक्ति यात्रा निकालेगी। मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर हल्का पट्टी में कार्यक्रम करेंगे।
पंजाब में मंत्री-विधायक संभालेंगे नशामुक्ति मुहिम:हर हलके में यात्राएं शुरू
