खन्ना–लेबर डे के अवसर पर पंजाब के श्रम मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंध ने गुरुवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि केवल आप सरकार ही गरीबों, मजदूरों, मध्यम वर्ग की सरकार है। यह कॉर्पोरेट्स की सरकार नहीं है। मंत्री ने कहा कि उनके विभाग में लेबर कार्ड और योजनाओं की 1 लाख 10 हजार पेंडेंसी थी। इस साल के 4 महीने बाद हमारे विभाग ने दिन-रात काम करके इस पेंडेंसी को घटाकर 30 हजार कर दिया है।
करीब 80 हजार लेबर कार्ड और अन्य आवेदनों का निपटारा करके मजदूरों को योजनाओं का लाभ दिया गया। साल 2024-25 के लिए सरकार ने मजदूर वर्ग के लिए 90 करोड़ रुपए जारी किए हैं। इसमें बच्चों की स्कॉलरशिप के लिए 45 करोड़ रुपए और बालड़ी तोहफे के लिए 85 लाख 14 हजार रुपए, एक्सग्रेशिया के लिए 28 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं
एक्सग्रेशिया उन मजदूरों के लिए है जिनकी काम के दौरान मौत हो जाती है। 11 करोड़ की स्वास्थ्य बीमा राशि जारी की गई। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत हमने 1 लाख 30 हजार श्रमिकों और उनके परिवारों को पंजीकृत किया है।
उन्हें 5 लाख रुपए का बीमा मिल रहा है। पंजाब के सभी शहरों में लेबर चौक पर जागरूकता कैंप लगाए गए। वहां सरकारी योजनाओं के बोर्ड लगाए गए ताकि हर श्रमिक सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सके।
लेबर डे पर मंत्री सौंध ने गिनाई उपलब्धियां:कहा- पंजाब में 80 हजार मजदूर कार्ड जारी
