जालंधर–देश में त्योहारों के लिए पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए पंजाब के कैबिनेट मंत्री रवजोत सिंह आज जालंधर पहुंचे और उन्होंने सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर सड़कों की सफाई भी करवाई।
मंत्री ने कहा- दिवाली समेत कई पवित्र त्योहारों के लिए पंजाब सरकार द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसके चलते आज पूरे राज्य में मंत्री खुद सड़कों पर उतरकर सड़कों की सफाई कर रहे हैं। मंत्री आज इसी अभियान को बढ़ावा देने के लिए जालंधर पहुंचे थे।
मंत्री रवजोत सिंह ने कहा- पूरे पंजाब में स्वच्छ पंजाब मुहिम शुरू की गई है। ये मुहिम 24 अक्टूबर से लेकर 7 नवंबर तक चलेगी। पूरी दुनिया में हमारा दीपावली त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे में सरकार ने त्योहारों के बीच उक्त मुहिम का फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि इससे लोगों को जागरूक किया जा सके।साथ दीपावली में हम लोग अपने घर की सफाई करते हैं, ऐसे ही पंजाब हमारा घर है तो हम इसकी सफाई के लिए ये मुहिम चला रहे हैं।