अमृतसर–श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज के नेतृत्व में आज श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय में पांच सिंह साहिबानों की एक बैठक हुई, जिसमें आठ प्रस्ताव पास किए गए। उसके बाद जत्थेदार कुलदीप सिंह ने संबोधित किया और गे परेड के मसले पर कहा कि इस मामले में जल्द ही गुरु सिख विद्वानों का इकट्ठा बुलाया जाएगा और चर्चा की जाएगी।
इस दौरान सिख सेंसर बोर्ड की भी जरूरत जाहिर की गई। जत्थेदार कुलदीप सिंह गरगज्ज के साथ सभा में श्री अकाल तख्त साहिब के मुख्य ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी मलकीत सिंह, तख्त श्री दमदमा साहिब के मुख्य ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी जगतार सिंह, तख्त श्री केसगढ़ साहिब के मुख्य ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी जोगिंदर सिंह और श्री अकाल तख्त साहिब से पंज प्यारा ज्ञानी मंगल सिंह मौजूद थे।
जानी कुलदीप सिंह गर्गज ने कहा कि गे परेड का मसला जीवन जांच से संबंधित है। कुदरत ने आदमी और औरत को बनाया, महंत भी बनाए लेकिन चौथी कैटेगरी भगवान ने पैदा नहीं की। उन्होंने कहा को ऐसे कार्यक्रम अमृतसर में नहीं किए जाने चाहिए।
