PNB की ब्रांच में घुसे नकाबपोश, मैनेजर पर तानी पिस्तौल: एक को दबोचा, दूसरा बाइक छोड़ भागा

 

भुसावर —बैंक लूटने के मकसद से दो नकाबपोश पीएनबी की शाखा में घुसे। इस दौरान डिप्टी मैनेजर ने सायरन बजा दिया तो आरोपी घबरा गए। भीड़ देख उन्होंने भागने की कोशिश की। एक बदमाश को ग्रामीणों की मदद से स्टाफ ने दबोच लिया। दूसरा फरार हो गया। घटना शनिवार दोपहर 3.30 बजे भरतपुर के भुसावर कस्बे के गांव बाछरैन में हुई।भुसावर थाना इंचार्ज सुनील कुमार गुप्ता ने बताया- वारदात के बाद लोगों ने सूचना पुलिस को दी। एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी से जानकारी मिली कि वे पीएनबी की इस शाखा की पिछले तीन दिन से रेकी कर रहे थे।पूरी प्लानिंग के बाद शनिवार को हथियारों के साथ दोनों आरोपी बैंक में घुसे।

बैंक मैनेजर रोहिताश मीणा और डिप्टी मैनेजर विनोद सिंह की कनपटी पर पिस्तौल तानकर लूट की कोशिश की। इस दौरान डिप्टी मैनेजर विनोद सिंह ने सायरन का बटन दबा दिया।सायरन की आवाज सुनकर पड़ोसी संदीप और सुखबीर समेत कई ग्रामीण मौके पर आ गए। सायरन से घबराए बदमाश भागने लगे। एक बदमाश ग्रामीणों और बैंक कर्मियों के हत्थे चढ़ गया। दूसरा बदमाश बाइक छोड़कर भाग गया।सूचना पर थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इससे पहले भी इसी बैंक की दीवार तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *