परिजन बोले-बेटी कहती थी पति मार डालेगा
जालंधर में थाना लांबड़ा के अधीन आते गांव मलकों में एक विवाहिता ने ससुरालियों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मृतका का शव बंद कमरे के अंदर फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया।
मृतका की पहचान 24 साल की ललिता पत्नी गौरव के रूप में हुई है। पुलिस ने शव केा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर में भेज दिया गया है। पारिवारिक सदस्यों के बयानों के आधार पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
पिता रामेश्वर बोले- 3 माह पहले हुई थी बेटी ललिता की शादी
पुलिस को दिए गए बयान में मृतका ललिता के पिता रामेश्वर ने बताया कि, उन्हें फोन कर ससुरालियों द्वारा जानकारी दी गई थी कि उनके बेटी ने कमरे को कुंडा लगा लिया है और अब खोल नहीं रही है। जब वह ललिता की ससुराल पहुंचे तो बेटी फंदे से लटकी हुई थी। तुरंत उसे निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रामेश्वर ने आरोप लगाया है कि पति और अन्य ससुराली पैसे को लेकर ललिता को काफी परेशान कर थे। ललिता की शादी तीन माह पहले नवंबर 2024 में हुई थी। शादी से पहले लड़के की कोई ऐसी मांग नहीं थी।