अंबाला में विवाहित जींद की महिला से उसके पति ने मारपीट की। पति ने न्यूड फोटो खींचकर अपने दोस्त के पास भेज दिए। महिला ने आपत्ति जताई तो उसे पीटकर घर से बाहर निकाल दिया। जींद गढ़ी थाना में महिला ने शिकायत दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गढ़ी क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 12 दिसंबर 2023 को अंबाला के नारायणगढ़ क्षेत्र निवासी तेजवीर के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही उसका पति उसके साथ मारपीट करने लगा। उसकी सास, हिसार में विवाहित ननद और देवर उसके दहेज के लिए तंग करने लगे।