चंडीगढ़—-केंद्र सरकार ने पंजाब के प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत करीब 800 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट रद्द कर दिए हैं। योजना के तहत राज्य में 64 सड़कें बननी थीं, जबकि 38 नए पुल बनाए जाने थे। इन सड़कों की कुल लंबाई 628.48 किलोमीटर बनती है।
वहीं, इस मामले में पंजाब सरकार की तरफ से केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा गया है, साथ ही इन प्रोजेक्टों को जल्दी मंजूरी देने की मांग की गई है। सरकार का कहना है कि इस वजह से आम लोगों को दिक्कत आएगी।
पंजाब सरकार ने इस प्रोजेक्ट के तहत वातावरण अनुकूल नई टेक्नोलॉजी एफडीआर के तहत 64 सड़कें अपग्रेड करनी थीं। वहीं, 15 मीटर से अधिक लंबाई के 38 पुल बनाए जाने थे। केंद्र सरकार ने 31 मार्च को इन सड़कों व पुलों के प्रोजेक्ट की मंजूरी दी थी। पर अब केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव को पत्र लिखा गया है, जिसमें कहा गया है कि जिन प्रोजेक्टों के कामों का टेंडर नहीं हुआ या प्रोजेक्ट शुरू नहीं हुए हैं, उन्हें ड्रॉप किया जाता है।
पंजाब में प्रधानमंत्री सड़क योजना के कई प्रोजेक्ट रद्द
Date: