अमृतसर के बाबा बकाला में आज रक्खड़ पुनिया के अवसर पर कई बड़ी रैलियां होने जा रही हैं । इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
आज जहां विरोधी पार्टियां इसे ही मुद्दा बना पंजाब सरकार को घेरेंगी, वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी की तरफ से आयोजित रैली में मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने मंत्रीमंडल के साथ पहुंचेंगे। उनका मकसद विरोधी पार्टियों को घेरना और सरकार की तरफ से किए गए कार्यों को प्रदर्शित करना रहेगा। राजनीतिक विशेषज्ञ इन आयोजनों को ‘शक्ति प्रदर्शन’ करार दे रहे हैं। ये रैलियां तरनतारन उपचुनाव से पहले हो रही हैं, जो बाबा बकाला से लगभग 40 किलोमीटर दूर है। चुनाव आयोग ने अभी उपचुनाव की तारीख घोषित नहीं की है।
AAP की तरफ से मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान अपने कई कैबिनेट सहयोगियों के साथ राज्य स्तरीय रैली को संबोधित करेंगे। स्थानीय नेताओं की तरफ से कोशिश रहेगी कि वे अधिक से अधिक गिनती में अपने समर्थक लेकर रैली में पहुंचे। जिस तरह विरोधी पार्टियां और किसान लगातार सरकार को घेर रहे हैं, AAP की कोशिश रहेगी कि वे शक्ति प्रदर्शन करते हुए विरोधियों को जवाब दें।