अमृतसर, पटियाला, फिरोजपुर और चंडीगढ़ में भाजपा और शिरोमणि अकाली दल के कई बड़े नेता हुए ‘आप’ में शामिल

चंडीगढ़, 19 मई – आम आदमी पार्टी (आप) का कुनबा लगातार बढ़ता ही जा रहा है, रविवार के दिन पंजाब के कई लोकसभा क्षेत्रों में आप को बड़ी मजबूती मिली है। पटियाला, फिरोजपुर, अमृतसर और चंडीगढ़ में विपक्षी पार्टियों के कई बड़े नेता अपनी पार्टी छोड़कर ‘आप’ में शामिल हो गए। आम आदमी पार्टी पंजाब के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी नेताओं को औपचारिक तौर पर पार्टी में शामिल कराया और उनका स्वागत किया।

 

  • पंजाब में लगातार बढ़ता जा रहा है आम आदमी पार्टी का कुनबा, कई बड़े नेता आप में हुए शामिल 
  • अमृतसर में आम आदमी पार्टी को मिली सबसे बड़ी मजबूती, पूर्व विधायक डा. दलबीर सिंह वेरका और एसजीपीसी सदस्य बिक्रमजीत सिंह कोटला ‘आप’ में शामिल 
  • पटियाला में पूर्व डिप्टी मेयर इंद्रजीत सिंह बोपाराए, और बीजेपी के कई पूर्व पार्षद आप में शामिल,  शिरोमणि अकाली दल के कई नेता भी पार्टी में शामिल 
  • फिरोजपुर लोकसभा में भी आप हुई मजबूत, श्री मुक्तसर साहिब जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन मनजीत सिंह संधू अकाली दल छोड़कर ‘आप’ में शामिल
  • पंजाब के साथ-साथ चंडीगढ़ में भी ‘आप’ को मिली मजबूती
  • मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी नेताओं को पार्टी में औपचारिक तौर पर करवाया शामिल और उनका किया स्वागत 

अमृतसर में आम आदमी पार्टी को सबसे बड़ी मजबूती मिली। यहां पूर्व विधायक डॉ. दलबीर सिंह वेरका और एसजीपीसी सदस्य बिक्रमजीत सिंह कोटला ‘आप’ में शामिल हुए। वेरका 1985 और 2007 में दो बार विधायक रहें। वह पेशे से एक प्रतिष्ठित एमबीबीएस डॉक्टर हैं। पंजाब सरकार में उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी के तौर पर कई वर्षों तक काम किया। वह पंजाब विधानसभा की याचिका और कल्याण समितियों के अध्यक्ष जैसे कई महत्वपूर्ण समितियों में भी रहे हैं। वह गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर एवं बाबा फरीद स्वास्थ्य एवं विज्ञान विश्वविद्यालय में दो बार सीनेट के सदस्य रह चुके हैं। वह पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी-चंडीगढ़ के महासचिव रहे हैं। वह डॉक्टर्स सेल के पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के भी अध्यक्ष रह चुके हैं। उनका वेरका, जंडियाला गुरु और अमृतसर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के बीच काफी अच्छी पकड़ है। वह एक स्वच्छ राजनीतिक छवि वाले, उच्च शिक्षित, ईमानदार एवं कर्मठ नेता हैं। उनके पार्टी छोड़ने से शिरोमणि अकाली दल को अमृतसर लोकसभा में बड़ा नुकसान होगा वहीं आम आदमी पार्टी को इसका काफी फायदा मिलेगा।

वहीं पटियाला में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी मेयर इंद्रजीत सिंह बोपाराए और बीजेपी के कई पूर्व पार्षद बलविंदर पाल शर्मा, पवन शर्मा, सुरिंदर जीत शर्मा, डॉ.सरबजीत शर्मा, चुरंजी लाल, मनमोहन कृष्ण और जीवन शर्मा भी ‘आप’ में शामिल हुए।

यहां शिरोमिण अकाली दल के बीसी विंग के जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह भी अपने सहयोगियों के साथ आप में शामिल शामिल हुए। उनके साथ शिरोमणि अकाली दल के बीसी विंग के जिला उपाध्यक्ष ठेकेदार जगजीवन सिंह, ठेकेदार हरपाल सिंह, करमजीत सिंह, भूपिंदर सिंह, राम कृष्ण, मनमीत सिंह, जिंदर सिंह, प्रभजोत सिंह, करनजोत सिंह और भूपिंदर पाल सिंह भी ‘आप’ में शामिल हुए। इस मौके पर पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट भी मौजूद थे।

फिरोजपुर लोकसभा क्षेत्र में भी आम आदमी पार्टी का कुनबा मजबूत हुआ। यहां श्री मुक्तसर साहिब जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन मनजीत सिंह संधू शिरोमणि अकाली दल बादल छोड़कर ‘आप’ में शामिल हो गए। सीएम भगवंत मान ने उन्हें पार्टी में शामिल करवाया। इस मौके पर उनके साथ आप सरकार के मंत्री डॉ.बलजीत कौर भी उपस्थित रहीं।

पंजाब के साथ-साथ चंडीगढ़ में भी ‘आप’ को मजबूती मिली है। यहां हरदीप सिंह बुटरेला के नेतृत्व और मुख्यमंत्री भगवंत मान की मौजूदगी में शिरोमणि अकाली दल के कई नेता ‘आप’ में शामिल हो गए। शिरोमणि अकाली दल से चंडीगढ़ नगर निगम में पार्षद का चुनाव लड़ चुके जगतार सिंह, राजीव तुली और राजिंदर सिंह लाली ‘आप’ में शामिल हो गए।

उनके साथ हरमेश सिंह पूर्व महासचिव शिरोमणि अकाली दल चंडीगढ़, गुरबख्श सिंह, नत्था सिंह पूर्व सीनियर उपाध्यक्ष चंडीगढ़, जसबीर कौर अध्यक्ष कीर्तन मंडली खुड्डा अलीशेर, राकेश बाली, अमरजीत सिंह, ज्ञान चंद, आशीष गोयल, रणबीर सिंह सोढी, अमनदीप सिंह खजेड़ी पूर्व महासचिव यूथ विंग शिरोमणि अकाली दल चंडीगढ़, जतिंदर राय, हरजिंदर सिंह, नवनीत चावला अध्यक्ष राधे मार्केट-41 चंडीगढ़, सुशील सोनू, मोहन सिंह, विवेक सिंह, मनीषा रानी, शोभा देवी अध्यक्ष कीर्तन मंडली रायपुर, तुषार और जसबीर सिंह भी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।

इस मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने बयान में कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आम लोगों की सुविधाओं के लिए लगातार काम कर रही है। हमारे कार्यों से प्रभावित होकर पंजाब के हर वर्ग के लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। पिछले दो सालों में हमने पंजाब के लोगों के लिए ऐतिहासिक काम किए है। आम लोगों के ईलाज लिए करीब 830 आम आदमी क्लीनिक बनाए और गरीबों के बच्चों की पढ़ाई के लिए और भी स्कूल ऑफ एमिनेंस बना रहे हैं, जो प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर सुविधाओं वाला है। पंजाब के लोगों के लिए हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है। आज राज्य के करीब 90 फीसदी घरों के बिजली के बिल जीरो आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह पंजाब के लोगों से अपने काम के आधार पर वोट मांग रहे हैं, इसलिए लोगों का भी उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है। पंजाब के लोग इस बार आम आदमी पार्टी को जिताने के लिए काफी उत्साहित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *