लुधियाना में बहादुर के रोड पर दो लोगों ने एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। खून से लथपथ शव सड़क पर पड़ा देख एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले व्यक्ति ने तुरंत अपने फैक्ट्री मालिक व अन्य लोगों को सूचना दी।
शराब के नशे में धुत दो लोगों ने व्यक्ति पर चाकुओं से हमला कर दिया। मृतक का नाम मेवा राम है। टिब्बा थाने की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। टिब्बा थाने की पुलिस को जानकारी देते हुए सतिद्र कुमार ने बताया कि वह हैप्पी डाइंग बहादुर के गारमेंट्स वॉशिंग में मास्टर के पद पर काम करता है।
कक्का ढोला रोड पर जसपाल कांप्लेक्स में साईं जी गारमेंट्स के पास उसकी रामा कृष्ण डाइंग के नाम से फैक्ट्री है। करीब 6 महीने से उसकी फैक्ट्री बंद है।
शराब के नशे में हत्यारोपियों ने की आपस में झड़प
फैक्ट्री के रख-रखवा के लिए उसने विकास कुमार राम और अभय को रखा हुआ है। विकास कुमार रात के समय फैक्ट्री में रहता है जबकि अभय दिन के समय फैक्ट्री के ऊपर बने कमरे में रहता है। विकास कुमार ने मुझे फोन पर बताया कि उसके गांव के ही रहने वाले रणजीत और ऊजा राम ने शराब पी हुई है। वह दोनों आपस में गालियां देकर लड़ रहे हैं।