अबोहर—फाजिल्का जिले के अबोहर के गांव मलूकपुरा में एक मैकेनिक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय खुशहाल चंद के रूप में हुई है। वह अबोहर बस स्टैंड के पास मोटर व्हीकल्स का इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक था। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार खुशहाल चंद रात करीब 9 बजे अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था। रात 10 बजे तक जब वह घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रात करीब 12 बजे उसका शव गांव के पास नहर के किनारे खेतों में मिला। शव पर तेजधार हथियारों से किए गए वार के निशान थे। परिजनों का कहना है कि खुशहाल बेहद शरीफ इंसान था, उसकी गांव में किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वह एक बच्चे का पिता था।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुनील कुमार और डीएसपी सुखविंदर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इधर आज सुबह जिला फाजिल्का के एसपीडी बलकार सिंह व फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुंची और गहनता से जांच करते हुए शव को अस्पताल के शवगृह में रखवाया। मृतक के परिजनों ने शीघ्र कातिलों का पता लगाकर उन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।