गुरदासपुर : पंजाब में एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को समय रहते नाकाम करने में बड़ी सफलता हासिल हुई है। पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने एक इंटेलिजेंस आधारित ऑपरेशन में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ी एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, जिला गुरदासपुर में भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक एक गुप्त ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। इस बरामदगी में कई AK-47 राइफलें- 2 हैंड ग्रेनेड-2 और 16 कारतूस शामिल हैं। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर ऐसे में बड़ी संख्या में AK-47 हैंड ग्रेनेड और गोला बारूद मिलना चिंता विषय है।
पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए गुरदासपुर के सुनसान इलाके से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए, जिन्हें पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के साथियों तक पहुंचाया जाना था। बरामद हथियारों में दो AK-47 राइफलें, 16 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन और दो P-86 हैंड ग्रेनेड शामिल हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये हथियार पाकिस्तान की एजेंसियों और रिंदा द्वारा पंजाब में अशांति फैलाने के उद्देश्य से भेजे गए थे। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से एक बड़े आतंकी हमले को टालने में सफलता मिली है।