चंडीगढ़–पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है। तीन आईपीएस अधिकारियों समेत 162 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इनमें 65 डीएसपी शामिल हैं। इस फेरबदल में रवजोत ग्रेवाल को एआईजी (काउंटर इंटेलिजेंस) और अश्विनी गोयल को एआईजी (एएनटीएफ) नियुक्त किया गया है। हालांकि पंजाब में इस तरह का फेरबदल दिल्ली चुनाव नतीजों के बाद से ही चल रहा है।
पहले राज्य के 9 जिलों के एसएसपी बदले थे। जबकि सभी विजिलेंस रेंज के एसएसपी के भी ट्रांसफर किए गए थे। वहीं, थानों की वर्किंग में सुधार के लिए दो साल से अधिक समय से थानों में जमे 192 मुंशियों का ट्रांसफर किया गया था। सीएम भगवंत मान का कहना है कि हमारी कोशिश यही है कि लोगों को पहल के आधार पर इंसाफ दिया जाए।
दूसरी तरफ इसमें वे डीएसपी भी शामिल हैं, जो कि कुछ समय पहले प्रमोट हुए थे, लेकिन अभी उन्हें काम अलॉट नहीं हुआ था।
पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल:3 IPS समेत 162 अफसरों की बदली
