लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शुक्रवार शाम को इस्लामाबाद एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे कम से कम 30 यात्री घायल हो गए। हादसा लाहौर से करीब 50 किलोमीटर दूर शेखूपुरा ज़िले के काला शाह काकू इलाके में हुआ।पाकिस्तान रेलवे के अनुसार, इस्लामाबाद एक्सप्रेस ट्रेन, जो लाहौर से रावलपिंडी जा रही थी, रवाना होने के लगभग आधे घंटे बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन के कम से कम 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में 30 यात्री घायल हुए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पाकिस्तान के रेल मंत्री मुहम्मद हनीफ अब्बासी ने हादसे का संज्ञान लेते हुए, रेलवे के CEO और डिवीजनल सुपरिटेंडेंट को तुरंत मौके पर पहुंचने और राहत कार्य की निगरानी करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने हादसे की जांच शुरू करने और 7 दिनों में रिपोर्ट पेश करने का आदेश भी जारी किया है।
पाकिस्तान रेलवे में आए दिन हो रहे ऐसे हादसे रेलवे प्रणाली की लापरवाही और खराब रखरखाव की ओर इशारा करते हैं। कुछ महीने पहले भी सिंध प्रांत में ऐसा ही एक बड़ा हादसा हुआ था। लोगों की सुरक्षा को लेकर अब प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं।