HPS Transfer: हरियाणा सरकार ने रविवार शाम को हरियाणा पुलिस सेवा (HPS) के 49 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इन तबादलों में कई जिलों के डीएसपी (DSP) और एसीपी (ACP) रैंक के अधिकारी शामिल हैं। इससे पहले सरकार द्वारा कई आईपीएस (IPS) अधिकारियों के भी तबादले किए जा चुके हैं। यह आदेश राज्य की गृह सचिव डॉ
सूत्रों के अनुसार, जिन जिलों में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब थी और पुलिस के खिलाफ शिकायतें अधिक मिल रही थीं, वहां के अधिकारियों को स्थानांतरित कर दिया गया है। साथ ही, ऐसे स्थानों पर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है जहाँ लंबे समय से पद खाली चल रहे थे।
इन तबादलों में सबसे अधिक चर्चा भिवानी के डीएसपी जय भगवान के ट्रांसफर की हो रही है। उन्हें करनाल के मधुबन भेजा गया है। डीएसपी जय भगवान ने 26 अप्रैल को हिसार की यूनिवर्सिटी में मशहूर पंजाबी गायक गुरदास मान के शो में धोती-कुर्ता पहनकर स्टेज पर डांस किया था। बाउंसरों द्वारा मंच से हटाने की यह घटना सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई थी।
सरकार ने इस फेरबदल में 12 नए एसीपी (ACP) भी नियुक्त किए हैं, जिसमें गुरुग्राम में 3, फरीदाबाद में 2, झज्जर में 3, पंचकूला में 2, सोनीपत में 2 के अलावा हांसी, भिवानी, सिरसा, पलवल, रेवाड़ी, पानीपत में डीएसपी तैनात किए गए हैं। करनाल के मधुबन में 6 डीएसपी के तबादले किए गए हैं। गुप्तचर विभाग में 2 डीएसपी की नियुक्ति की गई है। करनाल, नीलोखेड़ी, और असंध में 3 डीएसपी नई तैनाती पर भेजे गए हैं।