पंजाब : पंजाब के नेशनल हाईवे पर भयानक हादसा घटा, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, जीरा-नेशनल हाईवे नंबर 54 अमृतसर रोड पर स्थित गांव मलसियां के पास उस समय भयानक हादसा हो गया जब एक क्रेटा कार कैंटर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि क्रेटा के बंपर उड़ गए। इस दुर्घटना में 10 वर्षीय लड़की, एक महिला और एक पुरुष सहित 3 लोगों की मौत हो गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर जीरा थाने के एसएचओ ने पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव मलसियां के पास एक क्रेटा कार और कैंटर के बीच जोरदार टक्कर हो गई है, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में 10 वर्षीय बच्ची समेत 3 लोगों की मौत हो गई।