पंजाब में ट्रैक्टरों के साथ स्टंट करने और रेसिंग करने का चलन शुरू से ही चला आ रहा है। इन हरकतों की वजह से कई बड़े हादसे हो चुके हैं और कई लोगों की जान भी जा चुकी है, लेकिन फिर भी इस तरह के खेल बंद नहीं हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पंजाब के जालंधर से सटे फगवाड़ा से सामने आया है।
ट्रैक्टर से रेसिंग कर रहे एक शख्स का ट्रैक्टर अचानक से बेकाबू हो गया। जिसके बाद उक्त ट्रैक्टर ने रेस देखने के लिए किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया। घटना में करीब 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। गनीमत रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है।
फिलहाल फगवाड़ा पुलिस ने मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी फगवाड़ा जसप्रीत सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि ट्रैक्टर रेस चल रही थी और उसी दौरान हादसा हो गया। जिसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही पूरी भीड़ मौके से भाग गई। घटनास्थल से चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। तीन घायलों को फगवाड़ा और जालंधर के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।