फाजिल्का : फाजिल्का के गांव पेंचावाली में श्री गुरुद्वारा साहिब में लेंटर डाला जा रहा था कि अचानक सपोर्ट टूटने से हादसा हो गया और लेंटर गिर गया । इस हादसे के दौरान मौके पर काम कर रहे राज मिस्त्री की मौत हो गई जबकि एक दो मजदूरों को भी थोड़ी बहुत चोट आई है। बताया जा रहा है कि जख्मी राजमिस्त्री को अस्पताल जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया ।
जानकारी देते हुए मृतक महिंदर सिंह के परिजन गुरचरण सिंह ने बताया कि फाजिल्का के गांव पेंचावाली में श्री गुरुद्वारा साहिब में लेंटर डाला जा रहा था । पहले बरसात होने लगी जिस वजह से कुछ समय काम रोक दिया गया । बरसात रुकने के बाद फिर से लेंटर डालने का काम शुरू किया गया । देर शाम तक लेंटर डालने का काम चल रहा था । कि अचानक नीचे से सपोर्ट टूट गई और उस वजह से लेंटर गिर गया ।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में जहां एक दो मजदूरों को चोट आई । वहीं गुरुद्वारा साहिब में राजमिस्त्री का काम कर रहे हैं महेंद्र सिंह बुरी तरह से जख्मी हो गए । जिन्हें इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल ले जाया गया । हालांकि उन्होंने सरकारी अस्पताल में इलाज न मिलने की आरोप लगाते हुए कहा कि वह महिंदर सिंह को फिर प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया ।