गढ़शंकर : गढ़शंकर-होशियारपुर मार्ग पर गांव गोलियां नजदीक सिलेंडरों से भरे ट्रक और कार के बीच भयानक टक्कर होने से सड़क हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार सुरजीत सिंह पुत्र जगीर सिंह भारत गैस से भरे सिलेंडरों से भरा ट्रक लेकर जम्मू से लालड़ू, चंडीगढ़ जा रहा था। इसी बीच जब वह उक्त स्थान पर पहुंचे तो गढ़शंकर की तरफ से आ रही एक कार के साथ उनकी भयानक टक्कर हो गई।
हादसा इतनी भयानक थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद गढ़शंकर से ASI रवीश कुमार ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सिविल अस्पताल गढ़शंकर में भर्ती कराकर बनती शुरू कर दी।