पंजाब में बड़ा हादसा, चलती ट्रेन से गिरे यात्री, मची भगदड़

खन्ना  : खन्ना में चलती ट्रेन से गिरकर दो यात्रियों की मौत हो गई। हादसा खन्ना और लुधियाना रेलवे स्टेशन के मध्य चावा के पास हुआ। सूचना मिलने के बाद जी.आर.पी. (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में यही सामने आया है कि सफर के दौरान दोनों ट्रेन से गिर गए। इनकी पहचान भी नहीं हो सकी है।

जी.आर.पी. खन्ना के इंचार्ज कुलदीप सिंह ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे चावा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने मीमो के माध्यम से रेलवे पुलिस को सूचना दी थी कि रेलवे ट्रैक पर दो शव पड़े हैं। जिसके बाद सरहिंद थाना के एस.एच.ओ. रत्न लाल समेत वे खुद अपनी टीम लेकर मौके पर पहुंचे।

 

वहां रेलवे ट्रैक के बीच एक शव पड़ा था और दूसरा ट्रैक से बाहर था। दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की गई। जी.आर.पी. इंचार्ज कुलदीप सिंह के अनुसार दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। इनके पास न तो कोई कागजात था और न ही मोबाइल। जिस कारण पहचान करा पाने में मुश्किल हो रही है। अगर पहचान हो जाती है तो वारिसों के बयान दर्ज करके पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिए जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *