इंटरनेशनल –मोरक्को के पास एक नाव पलटने से 80 प्रवासी डूब गए जिनमें से 40 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हो गई। यह नाव स्पेन जाने की कोशिश कर रहे प्रवासियों को ले जा रही थी। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बुधवार को हुई और 50 से ज्यादा लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है।