Bejing: चीन में शुक्रवार को एक प्रमुख नदी पर निर्माणाधीन रेलवे पुल के ढह जाने से कम से कम 12 श्रमिकों की मौत हो गई और चार अन्य लापता हो गए। यह जानकारी सरकारी मीडिया की खबर में दी गई है। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की ओर से जारी तस्वीर में पुल के घुमावदार नीले मेहराब का एक बड़ा हिस्सा गायब दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर में पुल का एक मुड़ा हुआ हिस्सा नीचे पीली नदी में लटका हुआ नजर आ रहा है।
शिन्हुआ के अनुसार, शुक्रवार देर रात लगभग तीन बजे उत्तर-पश्चिमी चीन के किंघई प्रांत में एक पुल पर 16 मजदूर काम कर रहे थे, तभी एक स्टील केबल टूट गई, जिससे वे (मजदूर) नदी में गिर गए। शिन्हुआ के मुताबिक, नावों, हेलीकॉप्टर और रोबोट की मदद से लापता श्रमिकों की तलाश की जा रही है। अंग्रेजी भाषा के ‘चाइना डेली’ अखबार के अनुसार, यह पुल 1.6 किलोमीटर लंबा है और नदी की सतह से 55 मीटर ऊपर है।
चीन में बड़ा हादसा: निर्माणाधीन पुल ढहने से 12 मजदूरों की मौत, 4 लापता
Date: