चंडीगढ़1 घंटे पहले
पंजाब में आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया का चार दिन का रिमांड आज (6 जुलाई) को समाप्त हो रहा है। विजिलेंस ब्यूरो उन्हें मोहाली कोर्ट में पेश करेगी। माना जा रहा है कि विजिलेंस द्वारा कुछ और दिन के रिमांड की मांग की जा सकती है। मजीठिया 26 जून से विजिलेंस की हिरासत में हैं।
दूसरी तरफ, जांच के सिलसिले में विजिलेंस ब्यूरो की टीम कल मजीठिया काे लेकर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पहुंची। यहां मजीठिया परिवार की सरैया डिस्टलरी की जांच-पड़ताल की गई। पता चला है कि जांच में कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं, जिनकी और छानबीन की आवश्यकता है। इसी आधार पर आज कोर्ट से अतिरिक्त रिमांड की मांग की जाएगी।
इस बीच, अकाली दल के वरिष्ठ नेता और एडवोकेट अर्शदीप सिंह कलेर ने आम आदमी पार्टी के मंत्रियों, प्रतिनिधियों और कुछ मीडिया चैनलों को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। कलेर ने कहा कि मजीठिया के खिलाफ मनगढ़ंत और झूठी कहानियां फैलाने वालों को अदालत में जवाब देना होगा। इस संबंध में मजीठिया के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो भी साझा किया गया है।