चंडीगढ़–पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की जेड प्लस सुरक्षा हटा दी गई। उन्होंने स्वयं इस संबंध में एक वीडियो जारी कर अपनी बात साझा की है। वहीं, उन्होंने पंजाब सरकार व सीएम मान को घेरते हुए कहा कि सारी साजिशें नाकाम हो गई हैं। दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की तरह गोली मरवा दो या सुखबीर बादल की तरह अटैक करवा दो।
मजीठिया ने कहा, “मुझे जेड प्लस सुरक्षा सरकार ने लंबे समय से खतरे की धारणा के आधार पर दी थी, जिसे अब वापस ले लिया गया है। चलो, पहले तो भगवंत मान साहब आपका शुक्रिया और बधाई! भैभव कुमार की सिक्योरिटी टाइट रखें, जिस पर एक सांसद से दुर्व्यवहार करने का आरोप है। विजय नायर और अपनी सुरक्षा भी टाइट रखे। अपने सम्माननीय परिवार पत्नी, बहन, भाई और माता जी की सुरक्षा का भी ध्यान रखे।”