आय से अधिक संपत्ति मामले में शिरोमणि अकाली दल के नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया न्यू नाभा जेल में बंद हैं। लेकिन अब उन्होंने मोहाली की अदालत में एक याचिका दायर की है। यह याचिका उन्होंने जेल में अपनी बैरक बदलवाने के लिए लगाई है।
मजीठिया का कहना है कि वह पूर्व मंत्री और विधायक रह चुके हैं और उन्हें “ऑरेंज कैटेगरी” में रखा जाना चाहिए। इसलिए उन्हें उन कैदियों से अलग रखा जाए जो अंडर ट्रायल हैं या जिन्हें सजा हो चुकी है।
अदालत ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार को नोटिस भेजा है और अगली सुनवाई सोमवार को तय की है। फिलहाल मजीठिया 19 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे।
सीसीटीवी कैमरे लगाने का दावा
इससे पहले जब उन्हें न्यू नाभा जेल भेजा गया था, उस समय पंजाब सरकार की तरफ से दावा किया गया था कि मजीठिया की बैरक में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि उनकी सुरक्षा से किसी भी तरह का खिलवाड़ न हो। वहीं, सरकार ने साफ किया था कि जेल में मजीठिया को सामान्य कैदियों की तरह ही सुविधाएं दी जाएंगी। किसी भी तरह से उन्हें वीआईपी सुविधाएं नहीं मिलेंगी।