पटियाला– हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर आज किसानों की महापंचायत हुई। यहां किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल भूख हड़ताल पर बैठे हैं। सरकारी एजेंसी के मुताबिक, उनके आंदोलन को समर्थन देने के लिए यहां 80 से 90 हजार लोग पहुंचे थे। इस दौरान पंजाब की तरफ मोर्चे से करीब 7 किलोमीटर तक रोड पर जाम लगा रहा।
इधर, हरियाणा की तरफ खनौरी में शांति बनी रही। यहां राज्य सरकार ने पहले से जींद जिले में BNS की धारा 163 लागू की हुई थी। इसके अलावा, मौके पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की 21 कंपनियां तैनात थीं। रोडवेज और पुलिस की करीब 20 बसें, 5 एंबुलेंस और व्रज वाहन भी तैनात थे। इससे हरियाणा की तरफ से कोई किसान महापंचायत में शामिल नहीं हो सका।
40 दिन से मरणव्रत पर बैठे डल्लेवाल को स्ट्रेचर से महापंचायत के मंच तक पहुंचाया गया था। यहां उन्होंने करीब 9 मिनट तक किसानों को संबोधित किया। इसके बाद उन्हें मंच से उतार लिया गया। साथ ही शाम 4 बजे होने वाली किसानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दी गई।