लुधियाना—लुधियाना में कांग्रेस के पूर्व मार्केट कमेटी चेयरमैन दर्शन लाल लड्डू की बन रही बिल्डिंग को चेक करने पहुंचे विजिलेंस अधिकारी।
लुधियाना में कांग्रेस के पूर्व मार्केट कमेटी चेयरमैन दर्शन लाल लड्डू के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो की ने बड़ा एक्शन लिया है। पूर्व मार्केट कमेटी चेयरमैन पर सरकारी खजाने से करोड़ों रुपए गबन का आरोप लगा है। आज विजिलेंस टीम ने इस मामले में 14 अवैध कॉलोनियों पर छापेमारी की।कांग्रेस नेता दर्शन लाल ने कहा कि उन्हें फोन आया था, जिसके बाद वह खुद मामले की जांच करवाने आए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि खुद अपनी कालोनी में उक्त अधिकारियों से मिलने आए हैं और उनसे पता करना चाहते हैं कि वह किस मामले को लेकर जांच के लिए आए हैं।कांग्रेस नेता ने उनकी अन्य कालोनियों में दबिश देने के मामले को लेकर कहा कि वह अलग मैटर है।
उन्होंने कहा कि किसी ने शिकायत की थी तो उस मामले में वह दूसरी विजिलेंस की (जांच वाली) टीम है जो जांच कर रही है।लड्डू ने कहा कि किसी ने शिकायत की थी कि ड़ेढ़ से दो किले जमीन बनाई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में दो साल पहले की जांच चल रही है। सड़कों को मापने के मामले को लेकर कहा कि उनके द्वारा कोई सड़क नाले पर नहीं बनी है।
उन्होंने कहा कि उनकी कालोनी रेगुलर अप्रूवड करवाई हुई है। 2018 की पॉलिसी के तहत पैसे जमा करवाए हुए हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि पॉलिसी के तहत नक्शा पास नहीं होता। कांग्रेस नेता ने सारी हाईकोर्ट का कालोनी पर स्टे लगा हुआ है।