खन्ना में महंत निकली लुटेरा गिरोह की सरगना:बधाई मांगने के नाम पर करते थे रेकी

 

खन्ना—पुलिस जिला खन्ना के श्री माछीवाड़ा साहिब इलाके की रहने वाली एक महंत लुटेरा गिरोह की सरगना निकली। इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये गिरोह दिन में बधाई मांगने के नाम पर रेकी करता था और फिर बंद पड़े घरों या राहगीरों को निशाना बनाकर लूटपाट व चोरियां करता था। पुलिस ने रेणु महंत निवासी बहिलोलपुर के अलावा उसके दो साथियों निर्मल सिंह गोपी, जगदीप सिंह काली निवासी इंद्रा कालोनी माछीवाड़ा साहिब को गिरफ्तार कर लिया।

 

डीएसपी समराला तरलोचन सिंह ने बताया कि 18 अगस्त 2024 को मनमोहन शर्मा निवासी गुरु नानक मोहल्ला माछीवाड़ा साहिब के घर चोरी हो गई थी। घर से 32 बोर का लाइसेंसी रिवाल्वर, 5 कारतूस, सोने के 4 ग्राम के टॉप्स, 4 ग्राम की अंगूठी गायब थी। रिवाल्वर चोरी होने के चलते एसएसपी अश्विनी गोत्याल के निर्देशों पर विभिन्न टीमें इस केस को ट्रेस करने में जुटी थीं। आखिरकार पता चला कि रेणु महंत ने अपने गिरोह समेत इस वारदात को अंजाम दिया था।

डीएसपी तरलोचन सिंह ने बताया कि चोरी के रिवाल्वर से गिरोह लूटपाट करता आ रहा था। समराला, माछीवाड़ा साहिब, रोपड़, चमकौर साहिब इलाकों में कई लोगों को इन्होंने अपना निशाना बनाया। दो दिन पहले चमकौर साहिब के गांव रामपुर में रेणु महंत एक घर में अपने साथियों समेत बधाई लेने गई थी वहां लूटपाट की वारदात करके फरार हो गए थे। इसके अलावा कई अन्य वारदातें इस गिरोह द्वारा करने की आशंका है। इनका रिमांड लेकर आगे की तफ्तीश कर रहे हैं। डीएसपी ने बताया कि रेणु महंत व निर्मल सिंह के खिलाफ तीन-तीन और जगदीप सिंह खिलाफ दो केस दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *