लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) को मिली हार के कारणों की पार्टी तह तक जाएगी। क्योंकि राज्य में AAP की सरकार होने के बाद भी पार्टी 13 लोकसभा सीटों में से तीन ही जीत पाई है। इस चीज पर अब मंथन शुरू हो गया है। CM भगवंत मान कल से हलका वाइज अपने सभी विधायकों और संगठन के मेंबरों से मीटिंग करेंगे।
सूत्रों से पता चला है कि सरकार ने अपने खुफिया विंग से लोकसभा चुनाव दौरान विधायकों की भूमिका व चुनाव में रही कमियों बारे रिपोर्ट मांग ली है। जो मीटिंग से पहले तक सीएम तक पहुंच जाएगी। हालांकि कैबिनेट में अभी तक तुरंत बदलने की जल्दी नहीं की जा रही है।
सात जून से जो मीटिंग रखी गई है। इसमें पार्टी के संगठन सचिव संदीप पाठक भी मौजूद रहेंगे। मीटिंग में उन वजह को जानने की कोशिश की जाएगी। जिनकी वजह से पार्टी को इस स्तर पर नुकसान हुआ है। वहीं, सीएम ऑफिस की टीमें भी अपनी रिपोर्ट बनाने में जुटी हुई है। सीएम ने चुनाव में मिली शिकायतों व मांग पत्रों पर भी काम करने के आदेश अपने दफ्तर के अधिकारियों को दिए है।