मान सरकार का नशे के खिलाफ अभियान जमीनी स्तर पर प्रभावशाली – नील गर्ग

 

 

चंडीगढ़, 16 जुलाई

आम आदमी पार्टी के नेता और प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में ‘आप’ सरकार नशे को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार काम कर रही है। अब ‘युद्ध नशयां विरुद्ध’ अभियान के नतीजे जमीनी स्तर पर दिखने लगे हैं।

नशे के खिलाफ सरकार द्वारा शुरू किए गए अभियान की सराहना करते हुए नील गर्ग ने कहा कि हाल ही में ‘आप’ सरकार ने पंजाब के गांवों में नशा विरोधी सेमिनार आयोजित किए थे। जहां लोगों ने शपथ ली कि वे अपने गांवों में न तो नशा बिकने देंगे और न ही किसी को नशा करने देंगे। ये सेमिनार 7,000 से ज़्यादा गांवों में आयोजित किए गए, जिसका नतीजा यह हुआ कि आज 4,500 से ज़्यादा गांव पूरी तरह से नशा मुक्त हो चुके हैं।

कांग्रेस नेता राजा वड़िंग पर निशाना साधते हुए गर्ग ने कहा कि वड़िंग जैसे नेता दावा करते हैं कि पंजाब कभी नशा मुक्त नहीं हो सकता। इसके उलट मान सरकार ने बड़े नशा तस्करों के ख़िलाफ कार्रवाई करके उन्हें जेल भेजा। उन्होंने कहा कि अगर इरादे मजबूत हो, तो कामयाबी जरूर मिलती है।

गर्ग ने कहा कि मान सरकार ने नशे की सप्लाई चेन तोड़ने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। अब नशा तस्कर या तो पंजाब छोड़ रहे हैं या सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही, हर गली, मोहल्ले और गांवों में नशे के खिलाफ जन-जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि युवाओं को नशे से दूर किया जा सके।

गर्ग ने आगे कहा कि युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए भी सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं। मान सरकार ने अगले 6 महीनों में पंजाब के विभिन्न गांवों में 3,000 खेल मैदान बनाने का ऐलान किया है। युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है और उन्हें रोज़गार के अवसर भी प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशे की लत में फंसे युवा अपराधी नहीं, बल्कि मरीज हैं और मान सरकार उनका इलाज करवाकर उन्हें समाज के मुख्यधारा में लाने के प्रयास कर रही है।

गर्ग ने कहा कि पिछली कांग्रेस और अकाली-भाजपा सरकारों ने नशा तस्करों को राजनीतिक संरक्षण दिया, जबकि आम आदमी पार्टी की सरकार इन तस्करों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई कर रही है। आज पंजाब बदलाव की ओर बढ़ रहा है और हम पूरी उम्मीद के साथ कह सकते हैं कि मुख्यमंत्री भगवंत मान का “नशा मुक्त और रंगला पंजाब” बनाने का सपना जल्द ही साकार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *