लुधियाना1 घंटे पहले
पंजाब के लुधियाना के एक SHO की सड़क हादसे में मौत हो गई। SHO इनोवा कार में सवार थे। SHO अमलोह रोड से गुजर रहे थे। अचानक उनकी कार आगे जा रहे एक ट्रक के नीचे फंस गई। हादसे के तुरंत बाद कार की अगली सीट के एयरबैग खुल गए। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है।
SHO के सिर में गंभीर चोटें आईं। मृतक अधिकारी का नाम दविंदरपाल सिंह है।