लुधियाना पुलिस ने दबोचा ठग गैंग का गुर्गा:सोना खरीदने का देते थे लालच

लुधियाना में पुलिस ने लोगों के साथ ठगी करने वाले एक गैंग के गुर्गे को गिरफ्तार किया है। ठग के पास से पुलिस को 500-500 रुपए के नकली नोटों की 6 गडि्डयां बरामद हुई हैं। इस गैंग के सदस्यों के निशाने पर अधिकतर गहने के कारोबारी रहते थे।

जानकारी देते हुए ACP इन्वेस्टिगेशन राज कुमार ने बताया कि CIA-2 की टीम ने लोगों को ठगने वाले गैंग के सदस्य को काबू किया है। इंस्पेक्टर बिक्रमजीत सिंह घुम्मन की टीम ने आरोपी अशोक कुमार जाट निवासी बीकानेर, राजस्थान को गश्त दौरान थाना डिवीजन नंबर 4 के इलाके से पकड़ा है। आरोपी पर 7 जुलाई 2024 को धारा 318(4), 336(3), 61(2), BNS 2023 के तहत मामला दर्ज किया है।

अशोक कुमार अपने दो साथी कन्हैया और राम निवास के साथ मिलकर कारोबारियों को ठगता था। कन्हैया ज्वैलरी का काम करने वाले लोगों के साथ अशोक कुमार की ऑनलाइन बतौर ग्राहक जान-पहचान करवाता था। सोना खरीदने की डील होने के बाद जब सोना खरीदना होता था तो आरोपी लोगों को नकली नोट थमा देते थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *