लुधियाना पुलिस ने 10 ठग तांत्रिक किए काबू:सोशल साइट्स पर लोगों को करते थे गुमराहलुधियाना–पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने 10 ठग तांत्रिकों को गिरफ्तार किया है। ये तांत्रिक सोशल साइट्स पर विज्ञापन देकर लोगों को भ्रमित करते है। लोग जब इनके झांसे में आ जाते तो उन्हें डरा धमकाकर अपने खातों में उनसे पैसे डलवा लेते है। इन बदमाशों से पुलिस को मोबाइल और चोरी के 2 वाहन भी बरामद हुए है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। पुलिस पता करने में जुटी है कि अब तक इन ठगों ने कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है।
ADCP जोन-2 देव सिंह और एसीपी दक्षिणी हरजिंदर सिंह ने कहा कि सब इंस्पेक्टर हमराज सिंह चीमा की अगुआई में थाना दुगरी की पुलिस ने 10 ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर BNS के तहत 318(4), 338, 336(3), 340(2), 303(2), 317(2), 341(2), 61(2) के तहत मामला दर्ज किया है।