पंजाब के लुधियाना में केसर गंज मंडी के एक व्यापारी को पाकिस्तानी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को लुधियाना सिटी पुलिस का कर्मचारी बताया। उसने अपनी व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो पर पंजाब पुलिस में तैनात आईपीएस अधिकारी गुरप्रीत सिंह भुल्लर की तस्वीर लगा रखी है।कॉल पर उक्त व्यक्ति ने व्यापारी का नाम लेकर उसके बेटे के बारे में पूछा। लेकिन व्यापारी ने टालमटोल करते हुए कहा कि भैया बाहर गए हैं, मैं उनका भाई बोल रहा हूं।
बदमाश ने +923125770168 से काल की है।कॉल करने वाले ने खुद को एएसआई गुरप्रीत सिंह बताया। उसने कहा कि उसका भतीजा पुलिस हिरासत में है। उसका दोष यह है कि उसने दो चोरों की मदद की। उन चोरों ने 10 लाख रुपये की लूट और 1 हत्या की है। उन चोरों ने उसके बेटे से कहा कि उनका मोबाइल बंद है। उसे उनकी मदद करनी चाहिए। उसके बेटे ने अपने फोन से अपराधियों को कॉल किया। कॉल ट्रेसिंग के जरिए उसके बेटे का नंबर मिला।
बदमाश ने फोन कर कहा कि जब वह उसके बेटे को थाने लेकर जा रहा था तो वह डर गया और उसने अपने परिजनों का नंबर दे दिया। उसने कहा कि परिजनों से बात करो, वे मुझे बाहर से छुड़वा देंगे।