[ad_1]
LIC New Jeevan Utsav Plan 2023: “जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी” इस स्लोगन के साथ पुराने समय से प्रसिद्ध जीवन बीमा निगम (LIC) कंपनी लोगों के बीच काफी पसंद की जाती है। जब बात आती है बीमा करवाने की तो ज्यादातर निवेशकों का भरोसा एलआईसी की ओर होता है। सबसे पुरानी और भरोसेमंद बीमा कंपनी ने हाल ही में एक नई पॉलिसी की शुरुआत की है। इसका नाम जीवन उत्सव योजना है। आज हम आपको एलआईसी की नई जीवन उत्सव योजना के बारे में वीडियो के माध्यम से बताने वाले हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel
क्या है LIC का Jeevan Utsav Plan?
एलआईसी की नई जीवन उत्सव योजना को गारंटीड रिटर्न के दावे के साथ पेश किया गया है। इसे एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत बचत और संपूर्ण जीवन बीमा योजना कहा जा रहा है।
पेश है एलआईसी का जीवन उत्सव – आजीवन गारंटीड रिटर्न तथा लाभ चुनने के विकल्प के साथ पूर्ण आयु जीवन बी
*शर्तें लागू#LIC #LICJeevanUtsav #JeevanUtsav #WholeLifePlan pic.twitter.com/77kvgWbtBX
— LIC India Forever (@LICIndiaForever) November 29, 2023
ये भी पढ़ें- LIC Policy: एलआईसी की शानदार योजना, एक बार के निवेश पर ताउम्र मिलती है पेंशन
अगर आप किसी ऐसी योजना में निवेश करना चाहते हैं जिसमें आपको आजीवन गारंटीड रिटर्न मिले तो आप नई जीवन उत्सव योजना को अपना सकते हैं। आइए वीडियो के माध्यम से इस नई जीवन उत्सव योजना के बारे में जानने की कोशिश करते हैं।
LIC New Jeevan Utsav Plan 2023 Eligibility
एलआईसी की नई जीवन उत्सव योजना में 90 दिन से 65 साल की उम्र के व्यक्ति निवेश कर सकते हैं। इसमें प्रीमियम भुगतान की अवधि न्यूनतम पांच वर्ष और अधिकतम 16 वर्ष होनी चाहिए। वीडियो के माध्यम से जानिए नई जीवन उत्सव योजना में कितना निवेश करने पर (LIC Jeevan Utsav Plan 2023 Calculator) आपको कितना रिटर्न मिल सकता है।
ये भी पढ़ें- Government Schemes: सरकार की इन 3 योजनाओं से संवरेगा आपकी लाडली का भविष्य!
एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती (LIC Chairman Siddharth Mohanty) द्वारा नई जीवन उत्सव योजना को पेश करते हुए इसकी कुछ विशेषताओं के बारे में भी बताया है। उनके अनुसार इस योजना में एक सुनिश्चित रिटर्न दिया जाएगा। योजना में अन्य लाभों के साथ लोन की सुविधा भी दी जाएगी।
[ad_2]