रेल यात्रियों के लिए Good News, पंजाब में जल्द शुरू होने जा रही बुलेट ट्रेन

 

अमृतसर : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक ने जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व केन्द्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल, मौजूदा रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव का धन्यवाद। उन्होंने कहा कि उन्होंने 2017 में संसद में यह मांग की थी कि दिल्ली-अमृतसर व कटरा के लिए अमृतसर जम्मू बुलेट ट्रेन चलाई जाए व 2018 में यह प्रोजेक्ट पास करवाया व 2020 टेंडर लगवाया जो अब कार्य आरंभ होने जा रहा है। दलसांसद कार्यकाल के दौरान अमृतसर-दिल्ली तथा अमृतसर-कटरा हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के प्रोजेक्ट पर काम शुरू करवाने के लिए प्रयास किए थे, जिन्हें अब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा सार्थकता का चोला पहनाते हुए इन दोनों प्रोजेक्टों को मंजूरी देते हुए काम शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा कि अमृतसर-दिल्ली बुलेट रेल प्रोजेक्ट के पूरा होने से अमृतसर से दिल्ली का 465 किलोमीटर का सफर 1 घंटा 40 मिनट में तय होगा, जिससे लोगों का बहुत समय बचेगा और वह दिल्ली के अपने काम निपटाकर रात को वापिस अमृतसर पहुंच सकेंगे। अमृतसर-दिल्ली बुलेट रेलगाड़ी के रास्ते में 15 दिल्ली, कैथल, जिन्द, अंबाला, चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर होती हुई अमृतसर पहुंचेगी। इस रेलगाड़ी की अधिकतम स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, जबकि ऑपरेशनल स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी और एवरेज स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी। इस ट्रेन में 750 यात्रिओं के सफर करने की क्षमता होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *