अमृतसर : बागी गुट के नेताओं ने श्री अकाल तख्त साहिब पहुंच कर जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उनके द्वारा जत्थेदार को लिखित मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में बागी गुट ने श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष तीन मांगें रखी हैं। पहली मांग में उन्होंने ज्ञानी हरप्रीत सिंह पर बनाई जांच कमेटी की बात रखी। उन्होंने कहा कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह की जांच कमेटी को खारिज किया जाए, यह कमेटी गलत बनाई गई है। शिरोमणि कमेटी को किसी जत्थेदार के खिलाफ जांच करने का कोई अधिकार नहीं है। सिंह साहिबान की पड़ताल का काम किसी का नहीं बनता। उनकी पड़ताल करनी है तो जत्थेदार अकाल तख्त साहिब खुद करें।
उन्होंने दूसरी मांग रखते हुए कहा कि 2 दिसंबर के फैसले में कहा गया था कि 3 दिन के अंदर सुखबीर बादल सहित शिरोमणि अकाली दल के इस्तीफे स्वीकार हों पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया। बागी गुट ने तीसरी मांग में कहा कि शिरोमणि अकाली दल के पुनर्गठन के आदेशों पर अभी तक कोई काम नहीं हो सका।