चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस की हिरासत में लॉरेंस बिश्नोई के साक्षात्कार के मामले में पंजाब सरकार ने दो डीएसपी सहित सात पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित डीएसपी में गुरशेर सिंह और समर वनीत शामिल हैं।
गृह सचिव गुरकीरत कृपाल सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि एसआईटी जांच से पता चला है कि लॉरेंस बिश्नोई का एक निजी चैनल के साथ इंटरव्यू 3 और 4 सितंबर 2022 को खरड़ सीआईए में हुआ था. एसआईटी का नेतृत्व विशेष डीजीपी प्रबोध कुमार कर रहे थे।
अन्य निलंबित कर्मचारियों में सब इंस्पेक्टर रीना सीआईए खरड़, सब इंस्पेक्टर एलआर जगतपाल जंगू, एसआई शगनजीत सिंह और हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश शामिल हैं।
इस मामले की सुनवाई पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चल रही है और अगली तारीख 28 अक्टूबर तय की गई है.