चंडीगढ़4 –महंगाई, मालिकाना हक और अमेरिका से हथकड़ी लगाकर डिपोर्ट किए गए भारतीयों के विरोध में रविवार को चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश की तो उन पर लाठीचार्ज किया गया।
जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पुलिस ने यूथ कांग्रेस अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया। पुलिस उन्हें अपने साथ सेक्टर-36 थाने में ले गई।
100 मीटर दूरी पर ही पुलिस ने रोके यूथ कांग्रेस की तरफ से आज सेक्टर-33 स्थित भाजपा ऑफिस कमलम घेरने का कार्यक्रम था। कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता सेक्टर-35 कांग्रेस ऑफिस से नारेबाजी करते हुए निकले। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए कांग्रेस ऑफिस से 100 मीटर दूरी पर ही बैरिकेडिंग की हुई थी। पुलिस के अधिकारियों ने कांग्रेस नेताओं को आगे न बढ़ने की अपील की, लेकिन नेता आगे जाने की जिद पर अड़े रहे।
बैरिकेडिंग हटाकर आगे बढ़े कार्यकर्ता कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग हटाकर आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। इसके बाद भी प्रदर्शनकारी नहीं माने तो उन पर लाठीचार्ज किया गया। पुलिस की टीमों ने विरोध बढ़ता देख यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक लुबाना और उपाध्यक्ष सचिन गालव, चंडीगढ़ कांग्रेस के उपाध्यक्ष गुरप्रीत गाबी, डिप्टी मेयर तरूणा मेहता के पति यादविंद्र मेहता समेत 15 अन्य कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।