चंडीगढ़/जालंधर, 14 दिसंबर:नवांशहर की पुलिस चौकी आसरों पर हुए हैंड ग्रेनेड हमले के कुछ दिन बाद, काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) जालंधर ने एस.बी.एस.नगर जिला पुलिस के साथ मिलकर इस हैंड ग्रेनेड हमले के मास्टरमाइंड आतंकवादी मॉड्यूल खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर इस मामले को सफलता पूर्वक सुलझा लिया है। पंजाब पुलिस के डायरेक्टर जनरल (डीजीपी) गौरव यादव ने गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान युगप्रीत सिंह उर्फ युवी, जसकरन सिंह उर्फ शाह निवासी जगोतीया और हरजोत सिंह उर्फ जोत निवासी दुगला मोहल्ला, राहों के रूप में की है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से दो हथियार – एक देसी पिस्तौल और एक रिवॉल्वर – सहित छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
यह सफलता इस साल 2 दिसंबर को कुछ व्यक्तियों द्वारा थाना काठगढ़ की पुलिस चौकी आसरों पर किए गए हैंड ग्रेनेड हमले के लगभग दो हफ्तों के भीतर हासिल की गई है। इस संबंध में एफआईआर नंबर 120 दिनांक 2.12.2024 को थाना काठगढ़ में भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 109 और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधी जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम (यूके) और अन्य देशों में स्थित हैंडलरों द्वारा चलाए जा रहे केजेडएफ मॉड्यूल के सदस्य हैं और उन्हें पंजाब और हरियाणा में पुलिस संस्थाओं और अल्पसंख्यक नेताओं को निशाना बनाने का कार्य सौंपा गया था। उन्होंने बताया कि इस मॉड्यूल को पिछले छह महीनों में कम से कम 4.5 लाख रुपये की फंडिंग प्राप्त हुई है।
डीजीपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से यह पता चला है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों ने 28 नवंबर को जालंधर के जी.टी. रोड स्थित एक डेड लेटर बॉक्स (डी.एल.बी.) से हैंड ग्रेनेड प्राप्त किया था और 2 दिसंबर को एस.बी.एस. नगर स्थित पुलिस चौकी आसरों को निशाना बनाया था। उल्लेखनीय है कि डी एल बी एक गुप्त ठिकाना होता है जो कि व्यक्तिगत तौर पर मिले बिना दो व्यक्तियों के बीच जानकारी या वस्तुओं के आदान प्रदान के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए एआईजी सीआई जालंधर नवजोत सिंह माहल ने बताया कि खुफिया जानकारी और व्यक्तिगत सूचना के आधार पर किए गए ऑपरेशन में सीआई जालंधर की टीम ने एस.बी.एस. नगर पुलिस के साथ मिलकर एस.बी.एस. नगर सिटी के रेलवे क्रॉसिंग के पास एक विशेष नाका लगाया और उक्त अपराधियों को उस समय गिरफ्तार किया जब वे अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर नवांशहर बस स्टैंड की ओर आ रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने उनकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है।
उन्होंने कहा कि इस आतंकवादी मॉड्यूल के अन्य सदस्यों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए आगे की जांच जारी है।इस संबंध में एफआईआर नंबर 205 दिनांक 13.12.2024 को थाना सिटी नवांशहर में शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत नया मामला दर्ज किया गया है।