कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर केस में सियालदह कोर्ट आज दोषी संजय रॉय को सजा सुनाएगी। संजय को कम से कम उम्रकैद होगी या फिर फांसी की सजा हो सकती है। कोर्ट ने 162 दिन बाद 18 जनवरी को मुख्य आरोपी संजय रॉय को दोषी करार दिया था।
सजा के ऐलान से पहले 19 जनवरी को संजय की मां मालती ने कहा था- मेरी 3 बेटियां हैं, मैं उनका (पीड़ित के माता-पिता का) दर्द समझती हूं। उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए। अगर कोर्ट कहती है कि उसे फांसी पर लटका दो, मुझे कोई आपत्ति नहीं है।
संजय की बड़ी बहन ने भी सियालदह कोर्ट से दोषी करार दिए जाने के बाद 18 जनवरी को कहा था कि ट्रायल कोर्ट के फैसले को किसी भी अदालत में चुनौती नहीं देंगे।