नेशनल : भारतीय रेलवे, जो अपने विशाल नेटवर्क के लिए जाना जाता है, एक बार फिर विवादों में घिर गया है। हाल ही में ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिनसे रेलवे की सुरक्षा और प्रबंधन पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।कोलकाता से अमृतसर जा रही एक ट्रेन बाल-बाल हादसे से बच गई जब वह जालंधर स्टेशन से 30 मिनट तक गलत दिशा में चलती रही। हैरान करने वाली बात यह थी कि ट्रेन के ड्राइवर को लगभग आधे घंटे बाद नकोरडा जंक्शन पर जाकर अपनी गलती का एहसास हुआ। इसके बाद इंजन बदला गया और ट्रेन को सही दिशा में वापस लाया गया। इस दौरान ट्रेन में सफर कर रहे यात्री बेहद परेशान हो गए और कई ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी जाहिर की।