व्यापारियों द्वारा शहर से अतिक्रमण हटाने के विरोध में मंगलवार को सेक्टर 26 की सब्जी मंडी बंद रखने का निर्णय लिया गया है। दरअसल चंडीगढ़ सब्जी मंडी आढ़ती संगठन ने सेक्टर-26 की सब्जी मंडी में चल रहे अतिक्रमण हटाने के अभियान के विरोध में मंगलवार को बाजार बंद रखने का फैसला किया है। संगठन के अध्यक्ष बृज मोहन ने कहा कि प्रशासन और मार्केट कमेटी के अधिकारियों द्वारा अपनाए जा रहे तानाशाही रवैये से तंग आकर मंगलवार को सेक्टर 26 की सब्जी मंडी बंद रखी जाएगी।
बृजमोहन का कहना है कि प्रशासन लगातार व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहा है। जिससे वहां का कारोबार प्रभावित हो रहा है। बाजार में बार बार व्यापारियों को निशाना बनाया जाता है, जिससे उनका काम बाधित होता है। कमीशन एजेंट संगठन के इस फैसले के चलते मंगलवार को सब्जियों की सप्लाई नहीं होगी, जिससे आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आप को बता दें कि शादियों का सीजन चलने के कारण सेक्टर-26 की सब्जी मंडी से बड़ी संख्या में सब्जियां बिक रही हैं। ऐसे में आप लोगों को बड़ी मुशकिलों का साहमना करना पड़ सकता है। इस के साथ ही संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन की तानाशाही बंद ना हुई तो हड़ताल लंबी भी हो सकती है।