पंजाब के अमृतसर में खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने एक बार फिर अपनी नापाक हरकतों से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। संगठन के सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू के इशारे पर रेलवे स्टेशन और जिला कोर्ट परिसर की दीवारों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के खिलाफ भड़काऊ नारे लिखे गए। इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
रेलवे पुलिस (GRP) स्टेशन और आसपास के इलाकों के CCTV फुटेज खंगाल रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि नारे लिखने वाला शख्स भंडारी पुल की तरफ से स्टेशन में दाखिल हुआ था। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि जिस वक्त ट्रेन अमृतसर से हरिद्वार के लिए रवाना होने वाली थी, उसी दौरान उस पर नारे लिखे गए।
डीएसपी जसकरण सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। ट्रेन पर नारे लिखे होने की जानकारी तब मिली, जब वह जालंधर के करीब पहुंची। इस संबंध में जालंधर जीआरपी में भी मामला दर्ज किया गया है। अमृतसर जीआरपी भी आसपास के इलाकों में छानबीन कर रही है। उन्होंने बताया कि भंडारी पुल की तरफ से आने वाले रास्तों पर विशेष নজর रखी जा रही है और स्टेशन पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।