अरविंद केजरीवाल ने जालंधर में व्यापारियों कारोबारियों के साथ की मीटिंग, कहा – इस बार आम आदमी पार्टी को सभी 13 सीटें जिताएं

जालंधर/चंडीगढ़, 29 मई – आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को जालंधर में व्यापारियों-कारोबारियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में केजरीवाल के साथ ‘आप’ के राष्ट्रीय महासचिव डॉ संदीप पाठक, पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा और जालंधर से आप उम्मीदवार पवन कुमार टीनू मौजूद थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने व्यापारियों से इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को पंजाब की सभी 13 सीटें जिताने की अपील की और कहा कि अभी भगवंत मान को केंद्र सरकार और राज्यपाल से अकेले लड़ना पड़ रहा है, ये 13 सांसद उनके मजबूत हाथ बनेंगे और उनके साथ मिलकर पंजाब के हकों के लिए लड़ेंगे।

केजरीवाल ने कहा कि आपने सभी पार्टियों को मौका दिया। किसी ने आपके लिए कुछ नहीं किया और न ही किसी ने संसद में पंजाब के लिए आवाज उठाई। सब जीतने के बाद केंद्रीय मंत्रियों से अपने फायदे के लिए सेटिंग कर लेते हैं। इसलिए इस बार सभी 13 सीटें आम आदमी पार्टी को जिताएं। मैं और भगवंत मान अपने सांसदों पर नजर रखेंगे और उनसे पंजाब के लिए काम करवाएंगे।

केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आढ़तियों को बिचौलिया कहते हैं और व्यापारियों को चोर कहते हैं। हम आपको अपनी अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी मानते हैं। हमारे मन में आपके लिए बहुत सम्मान है। उन्होंने कहा कि जिस तरह देश के विकास के लिए किसान और मजदूर महत्वपूर्ण है, उसी तरह व्यापारी, कारोबारी और उद्योगपति भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए आप लोग कितना महत्वपूर्ण हो इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हो कि दिल्ली का चुनाव खत्म होने के ठीक अगले दिन मैं सबसे पहले फिरोजपुर पहुंचा और वहां व्यापारियों कारोबारियों के साथ मीटिंग की।

उन्होंने कहा कि एक साल पहले मैं पंजाब आया था। उस समय मैं और मुख्यमंत्री भगवंत मान जालंधर, लुधियाना, मोहाली सहित कई शहरों में व्यापारियों के साथ कई घंटे मीटिंग की और उनकी हर समस्या को मैंने ख़ुद नोट किया था। मेरे जाने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कई बार व्यापार मिलनी की और उसके आधार पर व्यापारियों की कई समस्याओं के समाधान हुए और कई पर काम चल रहा है।

⁠केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार बनने से पहले पंजाब में इंडस्ट्री की बहुत बुरी हालत थी। व्यापारी राज्य छोड़कर राजस्थान, मध्यप्रदेश गुजरात जैसे बाहर के राज्यों में जा रहे थे, लेकिन पिछले दो सालों से इंडस्ट्री के राज्य छोड़कर जाने का सिलसिला खत्म हुआ है और आने का शुरू हुआ है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि पिछले दो सालों में पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति में काफी सुधार हुआ है।

उन्होंने कहा कि पंजाब में हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार खत्म किया, जिससे अब सरकारी पैसे की काफी बचत हो रही है। उस पैसे से हम पंजाब के लोगों को मुफ्त बिजली दे रहे हैं। आज पंजाब के 83 प्रतिशत लोगों के बिजली बिल जीरो आ रहे हैं। इसके अलावा हम जगह-जगह मोहल्ला क्लीनिक बना रहे हैं और सरकारी अस्पतालों की हालत सुधार रहे हैं। वहीं सरकारी स्कूलों को हम स्कूल ऑफ एमिनेंस में बदल रहे हैं। यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि हमारी नीयत साफ है और हम ईमानदारी से कम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब को परेशान कर रही है। पंजाब का उड़ीसा में एक कोल माइन है, जब हमने वहां से कोयला लाना शुरू किया तो केंद्र सरकार ने कहा कि श्रीलंका और गुजरात होकर अपना कोयला पंजाब लाओ। जब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसका विरोध किया तब केंद्र सरकार ने कोयला लाने के लिए एक डायरेक्ट ट्रेन दिया। अगर डायरेक्ट ट्रेन नहीं मिलता तो पंजाब में बिजली दो रुपए और महंगी हो जाती।

केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेता अत्यंत अहंकार में डूब गए हैं। अमित शाह ने पंजाब के लोगों को धमकी दी है कि वह 4 जून के बाद पंजाब की आप सरकार को गिरा देंगे और मुख्यमंत्री भगवंत मान को हटा देंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग उदार और बहादुर लोग हैं। वे धमकी बर्दाश्त नहीं करते। आपने प्यार से मांगे होते तो एक दो सीट दे भी देते, लेकिन अब आपको एक सीट भी नहीं मिलेगी। इस बार पंजाब के लोग आपको धमकी का जवाब वोट से देंगे। केजरीवाल ने कहा कि भगवान की कृपा है कि आपने आम आदमी पार्टी को 92 विधायक दिए। अगर 60 होते तो अभी तक ये लोग सरकार गिरा चुके होते।

केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान मानने लगे हैं। उनके राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा कहते हैं कि भगवान जगन्नाथ मोदी जी के भक्त हैं। जबकि जगन्नाथ का मतलब होता है जगत के नाथ। यानी पूरी दुनिया का कल्याण करने वाला। नरेंद्र मोदी खुद कहते हैं कि मैं अपनी मां की कोख से पैदा नहीं हुआ हूं। मैं प्रकट हुआ हूं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नरेंद्र मोदी को देवों के देव बताते हैं।

केजरीवाल ने कहा प्रधानमंत्री मोदी कभी भी काम की बात नहीं करते वह हमेशा जाति धर्म और नफरत की राजनीति करते हैं। महंगाई, बेरोजगारी, भुखमरी, गरीबी शिक्षा और चिकित्सा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों के बजाए वह हिंदू, मुस्लिम, भैंस, बकरी और मंगलसूत्र के नाम पर वोट मांग रहे हैं। कहते हैं कि इंडिया गठबंधन वालों को वोट दिया तो वे आपकी भैंस और मंगलसूत्र छीन लेंगे। क्या ऐसी ही भगवान की भाषा होती है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *