तरनतारन—आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ तरनतारन पहुंचे। यह दौरा तरनतारन के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता डॉ. कश्मीर सिंह सोहल के भोग समारोह के अवसर पर हुआ।
केजरीवाल और सीएम भगवंत मान ने सोहल की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके योगदान को याद किया।
मुख्यमंत्री मान ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कश्मीर सिंह सोहल का जाना पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। वे न सिर्फ बेहद ईमानदार नेता थे, बल्कि अपने क्षेत्र की भलाई के लिए हमेशा सक्रिय रहे। आम आदमी पार्टी उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।
डॉ. सोहल का कुछ दिन पहले निधन हो गया था। आज उनकी आत्मिक शांति के लिए भोग डाला गया, जिसमें शामिल होने और परिवार को सांत्वना देने के लिए केजरीवाल और भगवंत मान पहुंचे। आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का ये दौरा राजनीतिक तौर पर भी अहम माना जा रहा है।
तरनतारन पहुंचे केजरीवाल और सीएम मान:दिवंगत विधायक सोहल को दी श्रद्धांजलि
