कटरा एक्सप्रेसवे का निर्माण केंद्र सरकार भारत माला प्रोजेक्ट के तहत कर रही है, हालांकि इसे लेकर पंजाब में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी हो रहा है। लेकिन अगर संगरूर की बात करें तो यहां के लोग खुश नजर आ रहे हैं। लेकिन सवाल ये है कि संगरूर के लोग इस कटरा एक्सप्रेस-वे पर कहां से चढ़ेंगे? कैसा होगा टोल? तो इसका जवाब यह है कि सबसे पहले जब संगरूरवासी हाईवे पर चढ़ेगे तो टोल प्लाजा पर एंट्री होगी और उसके बाद आप जिस दिशा में जाना चाहते हैं, किलोमीटर के हिसाब से पैसा वसूला किया जाएगा।
किसान संगठनों की बात करें तो वे इस हाईवे को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन जब संगरूर के लोगों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जो लोग कहते थे कि मोदी ने 10 साल में कुछ नहीं किया। उन्हें यहां आकर देखना चाहिए, क्योंकि ये सड़कें फार्न की सड़कों को मात देती हैं। जहां घंटों का सफर था, अब सिर्फ मिनटों का रह जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रदर्शनकारी किसान नहीं, बल्कि किसान संगठनों के नेता हैं। एक किसान केवल घर से खेत और खेत से घर जाता है। इसके साथ ही कुछ ट्रांसपोर्टरों ने यह भी कहा कि इस हाईवे के बनने से हमें काफी आसानी होगी क्योंकि पहले जहां जगह-जगह ब्रेक लगाने पड़ते थे वहीं अब समय के साथ-साथ डीजल की भी बचत होगी।