लुधियाना के हंबड़ा रोड पर मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें सवार तीन कश्मीरी युवक घायल हो गए। राहगीरों की मदद से तीनों को डीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने छात्र मुदारिस अहमद को मृत घोषित कर दिया।
घायल ज़ाहिद अहमद और मोमिन अहमद की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों युवक बाइक पर जा रहे थे और तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े।
बीएससी नर्सिंग-4 का था स्टूडेंट
जानकारी देते हुए मुदारिस के एक साथी स्टूडेंट ने बताया कि वह सरस्वती कालेज में बीएससी नर्सिंग-4 का स्टूडेंट था। तीनों स्टूडेंट की पहचान बारामूला के पट्टन निवासी मुदासिर अहमद, बांदीपोरा के ज़ाहिद अहमद और सोपोर के बटिंगू निवासी मोमिन अहमद के रूप में हुई है।